1. प्रत्येक छात्र-छात्रा को चाहिए कि प्रवेश के पश्चात् तत्काल परिचय-पत्र नियंता कार्यालय से बनवा लें | छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से परिचय-पत्र सदैव अपने पास रखना चाहिए |

2. परिचय-पत्र खो जाने पर द्वितीय परिचय-पत्र मुख्य नियंता की संतुति पर रु 10/- जमा करने पर दिया जा सकता है |

3. छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वे प्रवेश रसीद दिखाकर व्याख्यान पंजिका में आपना नाम अंकित करा लें यदि वे लापारवाही से कक्ष प्रारंभ होने की तिथि से एक सप्ताह के अन्दर उपस्थिति पंजिका में अपना नाम अंकित नही करा लेते तो उनका प्रवेश निरस्त किया जा सकता है |